नई दिल्ली: अपनी आंखों की मस्ती के चलते कुछ ही दिन में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली और नेशनल क्रश बनने वाली प्रिया प्रकाश का कहना है कि वो फेंकी हुई चीजें नहीं उठाती. अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा और किसे कहा कहा? तो हम आपको बताते हैं . इन दिनों इंस्टाग्राम पर प्रिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक लड़के को कहती नजर आ रही हैं कि मैं आज भी फेंकी हुई चीज नहीं उठाती.


दरअसल, ये वीडियो एक एड का है जिसमें एक लड़का प्रिया से क्रिकेट बॉल को उठाने के लिए कहता है लेकिन इसके जवाब में प्रिया प्रकाश कहती हैं कि वो आज भी फेंकी हुई चीज नहीं उठाती, इस पर लड़का कहता है इतना एडिट्यूड तो इस पर प्रिया कहती हैं कि फ्री का है.




आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रिया का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हो रहा हो. इससे पहले भी कभी उनका सिंगिग वीडियो तो कभी मॉल का वीडियो सामने आता रहा है और उनके फैंस उन वीडियोज को जी भर के प्यार देते हैं.


आपको याद दिला दें कि वेलेटाइन्स डे के समय प्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वो अपनी आंखों की मस्ती दिखाती हुईं नजर आ रही थी. ये वीडियो उनकी आने वाली मलयालम फिल्म 'Oru Adaar Love' के गाने 'Manikya Malaraya Poovi' था जिसमें उन्होंने नैनों के ऐसे बाण चलाए कि वो रातों-रात स्टार बन गईं. बता दें कि प्रिया 18 साल की हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.