अगर आप फेसबुक और वॉट्सऐप चलाते हैं तो वायरल हो रहा ये वीडियो आपकी नजरों से भी नहीं छूटा होगा.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे से पहले रविवार को अचानक एक लड़की की चर्चा शुरू हो गई. फेसबुक से लेकर वॉट्सऐप स्टेटस तक हर जगह सिर्फ उसी लड़की का वीडियो दिखाई देने लगा. वायरल वीडियो में लड़की जिस अंदाज से प्यार का इजहार कर रही है हर कोई उसे देखकर दीवाना हो गया है. उस लड़की की 'आंख मारती' ये आंखे सोशल मीडिया सेनसेशन बन चुकी हैं. आंखों ही आंखों में लड़की -लड़की के बीच चल रहे प्यार के इस इजहार का देश दीवाना हो गया है. अगर आप फेसबुक और वॉट्सऐप चलाते हैं तो वायरल हो रहा ये वीडियो आपकी नजरों से भी नहीं छूटा होगा. वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रहे लड़का-लड़की आंखों ही आंखों में बिना कुछ कहे भीड़ में अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.
कौन है वो लड़की जिस पर लाखों दिल फिदा हैं- इतना सब देखने सुनने के बाद हर कोई बस यही जानना चाहता है कि ये लड़की आखिर है कौन? ऐसे में इंटरनेट पर छाई इस लड़की का सच जानने के लिए एबीपी न्यूज ने अपनी पड़ताल शुरू की. उसका नाम प्रिया प्रकाश वारियर है. आप सोचेंगे अब ये प्रिया वारियर कौन है, आपने तो कभी इस नाम के बारे में नहीं सुना? आपको बता दें 18 साल की प्रिया वारियर असल में मलयाली हीरोइन हैं जो कि 'Oru Adaar Love' नाम के फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ट्विटर पर लिखा- यकीन नहीं हो रहा वीडियो वायरल होने के बाद कुछ ही घंटों में इंस्टाग्राम पर प्रिया वारियर के लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए और देखते ही देखते अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही प्रिया वारियर मशहूर हो गईं. यहां तक कि ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह प्रिया प्रकाश ट्रेंड भी करने लगी. ये देखकर तो प्रिया को यकीन नहीं हुआ कि रातोंरात उसे इस तरह शोहरत मिल गई. प्रिया ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''आप सभी को गुड मॉर्निंग. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं ट्रेंड कर रही हूं. ये प्यार और समर्थन दिखाने के लिए आपका शुक्रिया.''फिल्म के गाने का एक हिस्सा वायरल जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है वो एक्ट्रेस प्रिया वारियर के आने वाली फिल्म के एक गाने का हिस्सा है. यूट्यूब पर अपलोडेड 3.16 मिनट के इस मलयाली गाने में करीब 1.45 सेकेंड के आस-पास ये सीन दिखाई देता है जिसमें हीरोइन लड़के को आंख मार रही है। इस गाने के जरिए स्कूल में पनपने वाले टीनएज लव को दिखाया गया है.