सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है. ये वीडियो देखते ही प्रिया प्रकाश ने उस पर अपनी खुशी जाहिर की.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुर्खियों में हैं. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक उनकी खूब चर्चा हो रही है. वजह कुछ और नहीं बल्कि संसद में आंख मारना है. कभी आंख मारकर दुनिया को दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश की तरह आज जब संसद में राहुल गांधी ने आंख मारी तो लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है. ये वीडियो देखते ही प्रिया प्रकाश ने उस पर अपनी खुशी जाहिर की. प्रिया प्रकाश ने कहा ''मैंने खबर देखी कि आज संसद में राहुल गांधी आंख मारते दिखे. ये बहुत ही स्वीट है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि ये मेरा सिग्नेचर सीन था. आज मैं बहुत खुश हूं.'' आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ट्विटर पर टॉप टेन में से पांच ट्रेंड राहुल गांधी के हैं. इसके अलावा आज राहुल गांधी ने संसद में उस समय सबको हैरान कर दिया जब वह भाषण खत्म करने के बाद पीएम मोदी को गले लगाने के लिए उनकी सीट पर पहुंच गए. इस वजह से भी उनकी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि इसी साल वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले प्रिया प्रकाश की एक वीडियो सामने आई. ये वीडियो आते ही वायरल हो गई जिसमें वो आंख मारती दिखीं थीं. इस वीडियो ने प्रिया प्रकाश को रातों रात स्टार बना दिया. यहां देखें - जैसे ही राहुल गांधी के आंख मारने का वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना एक गाने में आंख मारकर सनसनी बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर से करने लगे. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''पीएम मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी आंख मार रहे हैं.'' वहीं एक यूजर ने लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि बताईए कौन बेहतर है- ''राहुल या प्रिया. राहुल को बेहतर बताने वाले लाइक करें, तो वहीं प्रिया को बेहतर बताने वाले रीट्ववीट'' इस पोल में दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी के आंख मारने पर ट्वीट किया. उन्होने लिखा, ''क्या बात है. वहीं निशाना लगाओ जहां उन्हें सबसे ज्यादा चोट लगे.'' वहीं एक अन्य यूजर ने राहुल गांधी के आंख मारने पर चुटकी लेते हुए कहा, ''राहुल गांधी प्रिया प्रकाश से बेहतर आंख मार सकते हैं, मुन्ना भाई से अच्छा गले लगा सकते हैं, लगता है जल्द ही आस्कर मिलने वाला है.''