बॉलीवुड सितारे इन दिनों यादों के पिटारे से खंगाल-खंगाल कर फैंस के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिति जिंटा ने भी एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की जिसमें वह बड़े-बड़े हाथियों के बीच सहमी खड़ी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर  को देखने के बाद फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई. शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से में नजर आए प्रीति जिंटा पहली ही फिल्म से मशहूर हो गईं थीं. फिल्म में फिल्माया गया ये गाना जिया जले आज तक सुपर हिट लिस्ट में बना हुआ है.

 

इस गाने में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शिकारा पर खड़े होकर लाल लिबास में प्रीति जिंटा ने अपने कातिलाना डांस मूव्स दिखाए थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा- देखिए मुझे क्या मिला यह सीन केरला में शूट हुआ था. यह मेरी पहली फिल्म की शूटिंग थी. मैं बहुत घबराई हुई इन बड़े-बड़े हाथियों के बीच खड़ी हुई थी...





 

यह पहली दफा नहीं है जो प्रीति ने इस फिल्म की तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी प्रीति अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बिहाइंड द सीन फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं. प्रीति अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर कर फैंस का दिल खुश कर जाती हैं और पुरानी यादों को फिर एक बार बॉलीवुड गलियारों में ताजा कर देती हैं.

 

जब से प्रीति ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. शगुन खन्ना से लेकर बड़े-बड़े कलाकार प्रीति जिंटा की तस्वीर पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं फैंस भी अपने प्यार का इजहार करते हुए इस तस्वीर पर लिख रहे हैं कि आप उस वक्त भी इतनी क्यूट लगती थी जितनी आज लगती हैं..