Preity Zinta's Kids Enjoying Their First Rain: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अपनी मदरहूड लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं. ऐसा हम नहीं, उनके द्वारा शेयर की गईं कुछ झलकें बयां कर रही हैं. प्रीति ने अपने बच्चों का चेहरा तो नहीं दिखाया है लेकिन उनकी एक हल्की झलक से ही फैंस काफी खुश हो जाते हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है.


जैसा कि सभी जानते हैं, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पिछले साल नवंबर में जुड़वां बच्चों की बनी हैं. एक्ट्रेस और उनके पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों, बेटी जिया और बेटे जय का स्वागत किया था. भले ही उन्होंने प्राइवेसी के कारण अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया हो, लेकिन वह उनसे जुड़े हर खास पलों और जन्म के बाद उनके साथ हो रही हर पहली चीज के एक्सपीरियंस को दिखाकर फैंस को अपडेटेड रखती हैं. 


जय और जिया की पहली बारिश 


प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बच्चे बारिश का मजा लेते रॉकिंग चेयर पर बालकनी के सामने बैठे दिख रहे हैं. यह वीडियो बैक साइड से कैप्चर की गई है, जिस वजह से दोनों का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन डाइनिंग टेबल के उपर रखी चेयर पर दोनों बच्चे झूलते दिख रहे हैं. अपने नन्हे हाथों में जय और जिया ने खिलौना पकड़ा हुआ है. इसे शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, 'पहली बारिश.. पहला डांस'.


घर के बाहर दिखा खूबसूरत नजारा


प्रीति जिंटा ने इस वीडियो में बालकनी से अपने घर के बाहर का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है, जहां से स्विमिंग पूल और विलाज नजर आ रहे हैं. वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी इस क्यूट झलक पर प्यार बरसाया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति जल्द ही फिल्म 'किट्टी पार्टी' से वापसी करने वाली हैं. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-


Koffee With Karan 7: ईशान खट्टर को नहीं पसंद कैटरीना कैफ की ये आदत, कहा 'उनसे कहने का मतलब दीवार से बोलना..


Koffee With Karan में Katrina Kaif ने किया खुलासा, आखिर क्यों उनके गानों पर 45 मिनट तक नाचते रहे थे Vicky Kaushal