Prakash Raj Supports Richa And Targeted Akshay: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. गलवान मुद्दे पर ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है. आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक ऋचा के ट्वीट को लेकर उन्हें खरी-कोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं फुकरे फेम एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई हैं. इस बीच दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज एक्ट्रेस के सपोर्ट में सामने आए हैं.
ऋचा का सपोर्ट और अक्षय पर निशानासाउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके एक्टर प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट मामले में उनका साथ दिया है. साथ ही अक्षय कुमार पर निशाना साधा है. अभिनेता प्रकाश राज ने अक्षय कुमार को लेकर रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार. ऋचा चड्ढा हमारे देश के लिए आपसे ज्यादा प्रासंगिक है सर'. इसके बाद प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा- 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा. हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था'.
क्या है पूरा मामला?बताते चलें कि, ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं. हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे'. इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, 'गलवान हाय कह रहा है'. देखते ही देखते ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर विवाद शुरू हो गया. लिहाजा उन्होंने इसे डिलीट कर सभी से माफी मांगी.
अक्षय ने ऋचा चड्ढा को लेकर किया था ये ट्वीटआपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को रिट्वीट किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'यह देखकर मुझे दुख हुआ. हमारी भारतीय सेना के प्रति हम अनग्रेसफुल नहीं हो सकते. वह है तो आज हम हैं'.
यह भी पढ़ें - Bhediya Box Office Collection: पहले दिन ऐसा रहा वरुण-कृति की 'भेड़िया' का हाल, किया इतने करोड़ का बिजनेस