Agneepath Yojana: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अग्निपथ स्कीम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और किशन रेड्डी (Kishan Reddy) भविष्य में अग्निवीरों के फायदों का गुणगान कर रहे हैं. ऐसे में मशहूर फिल्म एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) इन दोनों ही नेताओं के बयान पर भड़क गए हैं. जिसके तहत अग्निवीरों पर दिए इन के बयान पर प्रकाश राज ने मोदी सरकार को घेरा है. 


अग्निपथ योजना पर प्रकाश राज ने उठाए सवाल 
 
हाल ही में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किशन रेड्डी ने कहा था कि 'अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर, आगे चलकर अच्छे धोबी, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर और नाइ बन सकते हैं'. दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय ने भी कुछ ऐसा ही मिला जुला बयान दिया था, जिसमें उन्होंने 'अग्निवीरों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी का आश्वसन दिया था'. अब इन दोनों बयानों को प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में साक्षा करते हुए कहा कि 'आदरणीय सुप्रीम, अग्निवीरों के भविष्य पर आपकी ही पार्टी के लोग देखों क्या-क्या कह रहे हैं. ऐसे में अब आप युवाओं से और कैसे रिएक्शन की उम्मीद कर सकते है'. इस तरीके से प्रकाश राज ने दोनों ही बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है. 






सोशल मीडिया पर प्रकाश राज को मिल रहा समर्थन


प्रकाश राज (Prakash Raj)के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारी तादात में सपोर्ट मिल रहा है. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि क्या बीजेपी कार्यलय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी सरकारी है. या फिर भाजपा सरकारी खजाने से भविष्य में गार्डों को ट्रेन करने की कोशिश करेगी. एक अन्य यूजर्स ने इन नेताओं के बयानों को सिरे खारिज करते हुए बेतूका बताया है. इस तरह की तमाम प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आ रही हैं. 


Entertainment News Live Updates: 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट


Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा