Prakash Jha On Raajneeti 2: प्रकाश झा इन दिनों अपनी चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम 3' को लेकर चर्चा में हैं. 'आश्रम' के दोनों सीजन ने ओटीटी पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों का जमकर ध्यान खींचा. अब फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है 'आश्रम 3' का. हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने भी फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. प्रकाश झा बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं. उनकी तमाम फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं जिसमें से एक 'राजनीति' भी है. रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तब से फैंस को उम्मीद थी की इस फिल्म का सीक्वल प्रकाश झा जरूर लेकर आएंगे. 'राजनीति 2' का इंतजार कर रहे है दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. 


'राजनीति 2' पर प्रकाश झा ने कही ये बात-


'राजनीति 2' की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है लेकिन प्रकाश झा उसे लेकर अभी संतुष्ट नहीं है और उस पर और काम कर रहे हैं.  एक अंग्रेजी बेवसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में प्रकाश झा ने कहा, 'मुझे नए विषयों पर एक्सप्लोर करना काफी पसंद है और राजनीति एक ऐसा सबजेक्ट है, जिसका एक हिस्सा और लिखा गया है. लेकिन आप जानते हैं, राजनीति के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं. तो मुझे लगता है कि कुछ नए सबजेक्ट्स हैं, जिनपर मैं काम कर सकता हूं.' डायरेक्टर की बातों से ऐसा लग लगा रहे है कि वो देश की बदलती राजनीति पर फिल्म बना सकते हैं.


बता दें प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल', 'अपहरण' और 'मृत्युदंड' भी बेहतरीन फिल्मों में से एक रही हैं जिसके सीक्वल का फैंस को इंतजार है. हालांकि 'गंगाजल' का सीक्वल 'जय गंगाजल' प्रकाश झा बना चुके हैं. अब बारी 'राजनीति 2' की है. वहीं 'आश्रम 3' की बात करें तो ये वेब सीरीज भी प्रकाश की की सफल सीरीज रही है. बॉबी देओल के अलावा इस बार इसमें ईशा गुप्ता नजर आएंगी. 3 जून को 'आश्रम 3' वेब सीरीज मैक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: 


जब Abhishek Bachchan ने की थी Avneet Kaur की तारीफ, ऐश्वर्या को लेकर भी कह डाली थी ये बात!


गाने के बाद अब करण जौहर पर स्क्रिप्ट चुराने का भी आरोप, राइटर ने शेयर किए पुख्ता सबूत