मुंबई: शनिवार को मुंबई में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के नए लोगो और सीबीएफसी के नए सर्टिफिकेट डिजाइन का अनावरण किया. इस दौरान वहां सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी मौजूद रहे. प्रकाश जावड़ेकर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. लोगो का डिज़ाइन रोहित देवगन ने तैयार किया है.


नए सर्टिफिकेट पर क्यूआर कोड भी नज़र आएगा. इस पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “नए सर्टिफिकेट पर क्यूआर कोड छापना दुनिया की डिजिटल तकनीक से तालमेल बिठाना है. इससे अधिक पारदर्शिता आएगी और फिल्म निर्माताओं को बेहतर तरीके से जानकारी मिलेगी.”





जावड़ेकर ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार पायरेसी से निपटने के लिए सिनेमाटोग्राफी ऐक्ट में संशोधन करने जा रही है. उन्होंने कहा, “पहले हमने कलाकारों के हक को महफूज़ रखने के लिए कॉपिराइट एक्ट में बदलाव किया. अब हम पायरेसी को खत्म करने के लिए सिनेमाटोग्राफी एक्ट में बदलाव करने जा रहे हैं.”





इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें कंगना रनौत, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, एकता कपूर, मधुर भंडारकर, सुधीर मिश्रा, साजिद नाडियाडवाला, बोनी कपूर, विधु विनोद चोपड़ा, रमेश सिप्पी, केतन मेहता, राहुल ढोलकिया, किरण शांताराम, प्रह्लाद कक्कड़, संजय खान जैसे नाम शामिल हैं.


यहां देखें फिल्म 'साहो' का पब्लिक रिव्यू...