prajakta koli Video: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्राजक्ता कोली हर जगह छाई रहती हैं. प्राजक्ता हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. शादी के डेढ़ महीने बाद प्राजक्ता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर लग रहा है कि वो अपने पति से परेशान हो गई हैं. प्राजक्ता का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

प्राजक्ता के फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है ये एक फनी वीडियो है. जिसमें वो बोतल से ही वाइन पीती नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

वायरल हुआ प्राजक्ता का वीडियो

प्राजक्ता के वीडियो पर लिखा है- जब आपने सनसेट फोटोज के लिए शादी की हो और अब आपको एक लड़के के साथ रहना पड़ रहा है. वीडियो में पहले प्राजक्ता दो घूंट वाइन गिलास में डालकर वृशांक को देती हैं और उसके बाद खुद डायरेक्ट बोतल से ही वाइन पीने लगती हैं. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुुए- थू थू थू और नजर वाली इमोजी पोस्ट की.

फैंस ने किए मजेदार कमेंट

प्राजक्ता की मस्ती देखकर फैंस रुक नहीं पाए और वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मैं पिछले 16 सालों से ऐसी जिंदगी जी रहा हूं. दूसरे ने लिखा- हे भगवान. एक फैन ने वृशांक को बेचारा कहते हुए लिखा- उसे तो पता ही नहीं है ये सब क्या हो रहा है.

बता दें प्राजक्ता और वृशांक ने इसी साल फरवरी में शादी की है. उनकी शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुई है. शादी में मराठी और नेपाली दोनों रीति-रिवाज हुए थे. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे. वृशांक फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है. मगर वो हमेशा प्राजक्ता के साथ नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Jaat Box Office Day 5: जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, उतना रणदीप हुड्डा की इन फिल्मों का नहीं लाइफटाइम कलेक्शन