ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के मामले मं अब किंग खान को एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ (Prahlad Kakkar) का साथ मिला है. प्रह्लाद कक्कड़ ने इस मामले में बार-बार शाहरुख खान नाम लिए जाने पर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जब आर्यन एडल्ट हैं तो फिर बार-बार उनके पिता शाहरुख खान को नाम क्यों लिया जा रहा है.

शाहरुख के समर्थन में आए प्रह्लाद कक्कड़

प्रह्लाद कक्कड़ मुंबई में एक फंक्शन में पहुंचे थे. जहां मीडिया ने उनसे आर्यन खान केस को लेकर सवाल कर दिया जिस पर उन्होंने कहा इस मामले को इतना तूल नहीं देना चाहिए. बार-बार इस केस में शाहरुख खान का नाम पब्लिसिटी के लिए लिया जा रहा है. प्रह्लाद कक्कड़ ने शाहरुख का बचाव करते हुए कहा कि, "एक बीड़ी पी ली बंदे ने तो उसे उछाल रहे हो, क्या सबूत है...कोई सबूत नहीं है...पूरी दुनिया में इसे लीगल कर दिया गया है सिवाय हमारे... इसका इश्यू नहीं बनाना चाहिए. सिर्फ शाहरुख का नाम लिया जा रहा है." 

शाहरुख का नाम उछालने पर उठाए सवाल

इसके बाद प्रह्लाद ने कहा, "शाहरुख खान का इससे क्या लेना देना है. उसे क्यों इस बीच में लाया जा रहा है, क्या आर्यन खान एक व्यक्ति नहीं है.  क्या आर्यन खान एडल्ट नहीं है, वो वोटिंग एज नहीं है तो फिर उसके पिता का नाम क्यों बीच में लाया जा रहा है. शराब का कोई सर्टिफिकेट है? शराबी का नाम..., शराबी के बाप का नाम..."

सोमवार को आर्यन खान को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया जहां दोनों पक्षों के बीच कई घंटों चली बहस के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है. आर्यन खान का केस देश के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं. 

ये भी पढे़ं-

Anuj Suchdeva Birthday: Urvashi Dholakia से प्यार और रोमांस के बाजवूद आज तक सिंगल हैं Anuj Suchdeva, इस वजह से हुई दोनों की राहें अलग

जब Randhir Kapoor की कार देखकर हंसते हुए बोला भिखारी - 'फिल्मों में तो लंबी गाड़ी होती है', एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन