नई दिल्ली: 'बाहुबली' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रभाष की डिमांड बढ़ गई है. उनकी अगली फिल्म 'साहो' है जिसका टीजर 'बाहुबली 2' के साथ रिलीज हुआ था. अब खबरें हैं कि इस फिल्म में प्रभाष के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ नज़र आ सकती हैं.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग सलमान खान के साथ कर रही हैं. इसके साथ ही ये अभिनेत्री फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान के साथ भी नज़र आने वाली है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये अभिनेत्री प्रभाष के साथ भी काम कर सकती हैं.
बता दें कि साहो एक एक्शन फिल्म है और इसका बजट करीब 150 करोड़ है. ‘साहो’ में हालांकि प्रभास की एक अलग भूमिका होगी जिसमें रोमांस के डोज के साथ थ्रिलर और ड्राम का स्वाद भी चखने को मिलेगा. ‘साहो’ को बहुत ही आकर्षक ढंग से और अलग शैली के साथ परोसा जाएगा.