नई दिल्ली: सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई प्रभास और श्रद्धा कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘साहो’ ने दुनियाभर में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड पर बेहतरीन कारोबार किया. हालांकि सोमवार से इस फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. रविवार को फिल्म ने 29 करोड़ रुपए से ज्यादा का  कारोबार किया था. लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में कमी दर्ज की गई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘साहो’ ने मंगलवार को 9.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले सोमवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी. रविवार के 29.48 करोड़ के कलेक्शन से सोमवार को सीधे 14.10 करोड़ रुपए की कमाई पर इसके आंकड़े आ रुके थे. अब ये गिरावट मंगलवार को भी देखी गई है.






गौरतलब है कि फिल्म के हिंदी वर्ज़न को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.40 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 25.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्ममेकर्स के लिए खुशी की बात ये है कि अब तक पांच दिनों में फिल्म ने 102.38 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.


ये सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई के आंकड़े हैं. ये फिल्म हिंदी सहित चार भाषाओं में रिलीज हुई है. चारों भाषाओं की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने ओपेनिंग डे पर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ (ग्रॉस) क्लब में एंट्री कर ली थी. दूसरे दिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और तीसरे दिन (ग्रॉस) 295 करोड़ की कमाई कर ली थी. चौथे दिन इसकी कमाई का आंकड़ा 330 करोड़ (ग्रॉस) तक पहुंच गया था और अब फिल्म ने पांचवें दिन 350 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है.






'साहो' करीब 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें श्रद्धा-प्रभास के अलावा चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार हैं.


देखें, 'साहो' का पब्लिक रिएक्शन कैसा रहा?