साउथ के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर नाग अश्विन की अगली साइंस फिक्शन फिल्म में सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'प्रभास 21' रखा गया है. मेकर्स ने फिल्म में दीपिका पादुकोण के काम करने का ऐलान कुछ देर पहले ही किया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसमें दीपिका पादुकोण की आंखे दिखाई दे रही हैं और आधा चेहरा दिखाई दे रहा है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"दीपिका पादुकोण, आपका स्वागत है! रोमांचित होकर आप इस अविश्वसनीय साहसिक काम का हिस्सा बनें." इसके साथ ही मेकर्स ने एक प्रोमो क्लिप भी शेयर किया है. इस प्रोमो में दीपिका पादुकोण के कई फिल्मों के किरदार वाले लुक दिखाया गया है. इसके बाद दीपिका पादुकोण विद प्रभास लिखा आता है.
यहां देखिए मेकर्स का ट्वीट-
इस ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फैंस पहले से अंदाजा लगा लिया था कि इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण होंगी. मेकर्स के ऐलान से पहले ही लोगों की खबरें चल रही थीं कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी और दोनों बड़े स्टार्स एक साथ दिखाई देंगे. लोगों के बीच चल रही इन खबरों को लेकर मेकर्स भी कंसर्न कर रहे थे. जिसके चलते एक दिन पहले मेकर्स ने ट्वीट कर कहा था कि इस फिल्म में प्रभास के अपॉजिट लीड एक्ट्रेस का खुलासा होगा.
यहां देखिए दीपिका पादुकोण को स्वागत वीडियो-