Parineeti Chopra & Raghav Chadhdha At The Holy Golden Temple: आम आदमी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और उनकी मंगेतर परिणीति चोपड़ा सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं. जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेका और दर्शन किए. अब दोनों की पिक्चर्स और वीडियो सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं.
गोल्डन टेंपल पहुंचे पावर कपलपरिणीति चोपड़ा और राघव चढ्डा शादी से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं और माथा देकर अरदास लगाई. दोनों की गोल्डन टेंपल से तस्वीरें और वीडियो सामने आईं जिसमें परिणीति बेज कलर के सूट में तो राघव चड्ढा व्हाइट कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में स्पॉट हुए. दोनों की पिक्चर्स देख फैंस काफी खुश हैं.
13 मई को हुई सगाईजहां एक ओर राघव चढ्डा और परिणीति चोपड़ा अपने रिलेशनशिप को लोगों से छुपा रहे थे. वहीं दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा कर सभी को चौंका दिया. इस पावर कपल ने13 मई को सगाई की. जिसकी वीडियो और पिक्चर्स खूब वायरल हुईं. अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि कपल ने अबतक अपनी शादी की डेट अनाउंस नहीं की है.
इन फिल्मों में आने वाली हैं नजरवर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. इसके अलावा वह इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगी. ये पंजाबी सिंगर की बायोपिक है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: जद हदीद के साथ लिप लॉक करने पर अब आकांक्षा ने तोड़ी चुप्पी, 'मुझे बहुत अजीब लग रहा था'