Deepika Padukone Post Ka Postmortem: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स के लिए जानी जाती हैं. दीपिका का लुक उनके फैंस को इतना पसंद आता है कि वह उन्हें फॉलो करते हैं. दीपिका अपने नए-नए लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं. जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. मगर कुछ समय पहले दीपिका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की थी. जिसे देखकर उनके फैंस भी चौंक गए थे. दीपिका का ऐसा लुक देखकर वह सोच रहे थे कि उनकी फेवरेट स्टार को ऐसा क्या हो गया है. दीपिका ने अपनी सेल्फी शेयर की थी. जिसमें उनके बिखरे बाल नजर आ रहे थे.

दीपिका की बिखरे बालों की सेल्फी देखकर फैंस उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. उन्होंने दीपिका के बालों को लेकर ऐसे कमेंट्स कर डाले थे कि हर कोई हंसी से लोट-पोट हो गया था. वहीं रणवीर सिंह ने दीपिका की तारीफ में कमेंट किया था. आइए आपको दीपिका के पोस्ट पर फैंस के इन मजेदार कमेंट्स के बारे में बताते हैं.

Clebes Childhood Photo: Dhoom 3 में यंग Aamir Khan की भूमिका निभाने वाला मासूम बच्चा अब बन चुका है हैंडसम हंक, फोटो देख नहीं पहचान पाएंगे आप!

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्सदीपिका ने हेयर फ्लिप ट्रेंड फॉलो करते हुए फोटो क्लिक करने की कोशिश की थी मगर वह इसमें नाकामयाब साबित हुई थीं. जिसके बाद फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए थे. एक यूजर ने लिखा-लगता है इनकी कंघी नहीं मिल रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आप बालों में साबुन लगाकर रखो. वहीं एक ने दीपिका के बाल देखकर कह डाला कि उन्हें हेयरकट की जरुरत है. एक यूजर ने तो दीपिका को नहाने की सलाह दे डाली थी. एक यूजर ने लिखा- सर्दी में नहा लिया करो मैम.

जहां सभी यूजर्स दीपिका के पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे थे वहीं उनके पति रणवीर सिंह ने रोमांटिक कमेंट किया था. उन्होंने लिखा-तेरी जुल्फों में खोया रहूं. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की.

Dhanush Aishwaryaa Divorce: धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने से बेहद दुखी हैं Rajinikanth, बेटी को तलाक ना लेने के लिए मना रहे हैं सुपरस्टार!

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस मूवी में दीपिका के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.