तलाक की तकलीफ से उबरने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करा रहे हैं ब्रैड पिट!
एजेंसी | 15 Dec 2016 07:36 PM (IST)
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट तलाक से हुई तकलीफ और बच्चों की कस्टडी को लेकर हुई जिरह से उबरने के लिए कथित तौर पर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक सर्जरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि पिट अपनी खराब मनोदशा से उबरने के लिए कॉस्मेटिक प्रक्रिया का सहारा ले रहे हैं. एक बड़े समाचार पत्र ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "पिट ने फिलर्स (गालों के गड्ढ़ो को भरने के लिए), बोटोक्स (झुर्रियों को हटाने के लिए), पील्स (त्वचा की ऊपरी परत हटाने) और साथ ही आंखों को भी चेहरे के अनुसार, सही जगह स्थापित करने वाली सर्जरी करवाई है." पिट के रिश्तेदार सर्जरी को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने पिट से अपनी सूरत से खिलवाड़ नहीं करने को कहा है.