Actresses Died at Young Age: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर जिसने भी पहली बार सुनी उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन एक्ट्रेस की पीआर टीम ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया. पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम ने एक्ट्रेस के निधन की खबर दी. 2 फरवरी यानी आज ये खबर जैसी ही सामने आई, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.


किसी का भी अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर जाता है. खासकर उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं होता है जिन्हें कुछ ही समय पहले हंसते-खेलते देखा हो. पूनम पांडे का आखिरी पोस्ट 4 दिन पहले की है. लेकिन पूनम से पहले ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रही हैं जिनकी मौत कम उम्र में हुई और फैंस को हैरान कर गई.






कम उम्र में इन एक्ट्रेसेस ने कहा दुनिया को अलविदा


मौत जीवन का ऐसा सत्य है जो कभी भी किसी को भी आ सकती है. अच्छा खासा इंसान कब चला जाए ये बिल्कुल कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसी ही मौतें बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस की हुई जिनकी डेथ न्यूज सुनकर हर कोई हैरान रह गया...देखिए लिस्ट


दिव्या भारती 


90's की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती ने कम समय में बड़ी पहचान बनाई. दिव्या ने दीवाना, शोला और शबनम, दिल का क्या कसूर और विश्वात्मा जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती का निधन 19 साल की उम्र में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या की मौत ज्यादा खून बहने से हुई थी. ऐसी खबर थी कि दिव्या अपने घर की बालकनी से गिर गई थीं जिसके बाद काफी खून बहा था.  इस खबर से फैंस को जबरदस्त झटका लगा था.


स्मिता पाटिल


80's की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने नमक हलाल, अर्थ, मिर्च मसाला, बाजार, वारिस, मंथन, अमृत, जैसी बेहतरीन फिल्में कीं. 13 दिसंबर 1986 को स्मिता पाटिल का निधन 31 वर्ष की उम्र में हुआ. उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री को झकझोर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद उन्हें कुछ प्रोबलम आई थी जिसके कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया था.


सिल्क स्मिता


अगर आपने फिल्म द डर्टी पिक्चर (2011) देखी है तो सिल्क स्मिता को जानते ही होंगे. उस फिल्म में लीड एक्ट्रेस विद्या बालन थीं लेकिन वो फिल्म जिस एक्ट्रेस पर फिल्माई गई थी उनका नाम सिल्क स्मिता यानी विजयलक्ष्मी वदलापति था. 23 सितंबर 1996 को सिल्क स्मिता के निधन की खबर आई थी और उस समय उनकी उम्र 35 साल ही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिल्क स्मिता का निधन सुसाइड के कारण हुआ था, हालांकि इसपर कोई सच्चाई कभी सामने नहीं आई.


जिया खान


अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट फिल्में करने वाली जिया खान का निधन 3 जून 2013 को हुआ था. निधन के समय जिया की उम्र 25 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया खान ने सुसाइड किया था और उनके पास से एक नोट भी बरामद हुआ था.


सौंदर्य रघु


फिल्म सूर्यवंशन तो आपको याद ही होगी उसमें लीड एक्ट्रेस का रोल सौंदर्य रघु ने प्ले किया था. वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं लेकिन साल 2004 में प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी. उस समय सौंदर्य सिर्फ 31 साल की थीं.


मधुबाला


50 और 60 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस मधुबाला का निधन भी कम उम्र में हुआ था. फिल्म मुगल-ए-आजम में अनारकली का यादगार किरदार निभाने वाली मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबाला का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हुआ था.


यह भी पढ़ें: Poonam Panday Death: पूनम पांडे की मौत, 32 साल में सर्वाइकल कैंसर ने ली जान, कब-क्या हुआ, सवालों पर सस्पेंस बरकरार