Poonam Dhillon Story: वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. लंबे बाल, बड़ी-बड़ी आंखें और मोह लेने वाली मुस्कान की मालकिन पूनम ढिल्लन की खूबसूरती पर लाखों फिदा थें. पूनम ने 1977 में फेमिना मिस इंडिया यंग का खिताब जीता था और इसी के साथ वह रातों-रात फेमस हो गई थीं. इसके बाद पूनम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्कूली दिनो में ही वे बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से हर दिल में जगह बना ली.
पूनम काफी बोल्ड भी थीं और उन्होंने उस दौर में स्विम सूट पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. पूनम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. एक्ट्रेस को जब ये पता चला था कि उनके पति का किसी और से अफेयर था तोउन्होंने पति को सबक सीखाने के लिए खुद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया था.
पूनम ढिल्लों ने 1998 में की थी अशोक ठकेरिया से शादीपूनम ढिल्लों ने 1988 में अशोक ठकेरिया से शादी की थी और इस जोड़े के दो बच्चे अनमोल ठकेरिया और पलोमा ठकेरिया हैं. हालांकि इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली. कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. इसकी वजह पूनम के पति अशोक का किसी और से अफेयर था. पूनम को जब से पता चला था तो वे काफी हर्ट हुई थीं.
बेवफा पति को सबक सीखाने के लिए पूनम ने किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयरपति की बेवफाई पर खूब आंसू बहाने के बाद पूनम ने अशोक को सबक सिखाने की ठान ली. इसके बाद उन्होंने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया. हालांकि ये सिर्फ पति को सबक सिखाने के लिए था. लेकिन बाद में जब अशोक और पूनम के रिश्ते में आई दरार किसी भी तरह नहीं भर पाई तो एक्ट्रेस ने कठोर फैसला लिया और पति को तलाक देने का कदम उठा लिया, 1997 में पूनम और अशोक का तलाक हो गया था. इसके बाद पूनम को ही दोनों बच्चों की कस्टडी मिली. पूनम में अकेले अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है.
पूनम ढिल्लों करियरपूनम ढिल्लों के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने तमाम हिट फिल्मों में काम किया. पूनम में 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे यश चोपड़ा की फिल्म ‘त्रिशूल’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं. पूनम ढिल्लों ने इसके बाद ‘सोनी महिवाल’, ‘ये वादा रहा’ ‘नूरी’ ‘रेड रोज’, ‘दर्द’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘कर्मा’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. पूनम रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 में भी नजर आई थीं. फिलहाल पूनम एक्टिंग के अलावा मेकअप वैन वेनिटी से अच्छी कमाई करती हैं.
ये भी पढ़ें: NTR 30 के लिए जाह्नवी कपूर को मिल रही मोटी फीस, कभी श्रद्धा को 'साहो' के लिए मिली थी ये भारी रकम