Poonam Dhillon Birthday Special: एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों 18 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. पूनम ढिल्लों ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहतान बनाई हैं. वो प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक चर्चा में रही हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर और संजीव कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम किया. जब उन्होंने क्लासिक फिल्म नूरी में काम किया था तब वो स्कूल में पढ़ती थीं. 

पर्सनल लाइफ में पूनम ने 1988 में अशोक थकेरिया संग शादी की थी. कपल को दो बच्चे हुए. एक बेटा अनमोल और एक बेटी पलोमा थकेरिया. 

बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, पूनम की अशोक से मुलाकात एक होली पार्टी में हुई थी. इसके बाद से दोनों दोस्त बने. पूनम और अशोक की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के बीच में दिक्कतें शुरू हो गई थीं. अशोक पूनम को समय नहीं देते थे. वो काम में बिजी रहते थे और जब पूनम ने एक्टिंग से ब्रेक लिया तो वो अशोक को मिस करती थी. कुछ समय बाद उन्होंने काम फिर से शुरू किया लेकिन उन्हें अच्छा काम नहीं मिला.

धीरे-धीरे पूनम और अशोक के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं. दोनों के बीच बहस होने लगीं. पूनम के लिए ये काफी मुश्किल फेज था. पूनम अशोक से तलाक चाहती थीं. 1993-94 के बीच में अशोक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हुआ. पूनम भी इंसिक्योर होने लगी थीं. उन्होंने अशोक से इस बारे में बात की. अशोक ने भी अफेयर से इंकार नहीं किया. इसके बाद पति से बदला लेने के लिए पूनम ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया. उनका अफेयर Hong Kong बेस्ड बिजनेसमैन किकू संग हुआ. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि कीकू पूनम से मिलने मुंबई आते थे और पूनम भी हॉन्ग कॉन्ग जाती थीं. अपने करियर में भी पूनम का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा. 

बता दें कि पूनम ने 1997 में अशोक से तलाक ले लिया.

ये भी पढ़ें- 'जाट' में 'ढाई किलो का हाथ' वाले डायलॉग से खुश नहीं थे सनी देओल, बोले- 'मैं इसे लेकर थोड़ा...'