नई दिल्ली: 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं. काफी समय से खबरे थी इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आ सकती है. अब फिल्म की टीम ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है. पूजा 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की फिल्म में पहली बार नजर आने वाली हैं. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टी कर दी है. फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति सेनन और पूजा हेगड़े का नाम फाइनल कर लिया गया है.


Video: पार्टी में पहुंचीं रनबीर कपूर की बुआ, ऐश्वर्या राय के गाने पर किया बेहतरीन डांस


बता दें कि पूजा 'मोहनजोदड़ो' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं थीं. इसके बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है. पूजा के लिए ये काफी चैलेंजिंग भी होने वाला है. एक तरफ जहां 'मोहनजोदड़ो' इतिहास से लिपटी फिल्म थी. वहीं 'हाउसफुल' पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की पूजा अपने फैंस को हंसा पाती है या नहीं.





'हाउसफुल 4' को साजिद खान डायरेक्ट करने वाले हैं. 'जुड़वा 2' और 'बागी 2' के बाद 'हाउसफुल 4' के साथ साजिद नाडियावाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो बॉक्स ऑफिस पर सीक्वल की हैट्रिक लगाने वाले हैं. 'हाउसफुल 4' साल 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फ्रेंचाइजी की पहले फिल्मों को काफी पसंद किया गया है. ऐसे में दर्शकों में इस फिल्म के लिए भी उत्सुकता होना लाजमी है.


गौरी खान ने इंस्टा पर पोस्ट की सुहाना की ऐसी तस्वीर जो हो गई Viral


बता दें, यह बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल होने वाली है. फिल्म का बजट 200 करोड़ तक रखा गया है. जबकि फिल्म के वीएफएक्स के लिए हॉलीवुड से टीम बुलाई गई है. यह 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की सबसे मंहगी फिल्म होगी. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सुनील शेट्टी कैमियो करते नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.


TIMES 100: विदेशी सरजमीं पर अपने देसी अंदाज से दीपिका पादुकोण ने जीत लिया सबका दिल


साथ ही बोमन ईरानी, जॉनी लिवर और चंकी पांडे का नाम सपोर्टिंग एक्टर्स के लिए फाइनल कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 3 डी में भी रिलीज होने वाली है. अगर ऐसा होता है तो ये बॉलीवुड की पहली कॉमेडी फिल्म होगी जिसे 3डी में रिलीज किया जाएगा.