बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा क्यों कह दिया था.इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 1994 में फरहान फर्नीचरवाला संग शादी की थी. फरहान एक कंजर्वेटिव मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते थे.

Continues below advertisement

ऐसे में परिवार की सोच और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाना ही ठीक समझा.उन्होंने ये भी बताया कि फरहान के घरवाले बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी बहू को कोई सेक्सी कहे इसलिए उन्हें अपना करियर, अपनी पहचान और कई प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़े.

शादी के खिलाफ था दोनों परिवार

Continues below advertisement

एक्टर और कॉलमिस्ट डॉ शीन गुरिब को दिए पॉडकास्ट में पूजा ने बताया कि जब उनकी और फरहान की शादी की बात चल रही थी तब उनके करियर पर सवाल उठ रहे थे.दोनों ही परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ थे. ऐसे में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और पूरा समय अपने परिवार और दोनों बच्चों की परवरिश में लगा दिया.

हालांकि, शादी के 10 साल बाद तलाक हो गया. तलाक के बाद बेटा और बेटी दोनों की जिम्मेदारी पूजा के कंधों पर आ गई. उस वक्त पूजा महज 32 साल की थीं. उनकी मम्मी इस दुनिया में नहीं थीं और उनके पापा ने दूसरी शादी कर ली थी.फिर भी उन्होंने बिना किसी मदद के काम शुरू किया. न पति की प्रॉपर्टी में हिस्सा लिया और न कोई एलिमनी ली.

पूजा ने एलिमनी नहीं लेने के बारे में बात करते हुए कहा,'कोर्ट में केस करने से परिवार में कड़वाहट आती और बच्चों पर असर पड़ता इसलिए मैंने बिना किसी आर्थिक मदद के नई शुरुआत करना बेहतर समझा.' बता दें पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला भी अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अपनी मां की तरह ही वो भी हद से ज्यादा ग्लैमरस हैं. पूजा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें:-डोनल बिष्ट का अभिषेक बजाज के संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने खुद रिलेशनशिप को लेकर किया बड़ा खुलासा!