नई दिल्ली: 'विरासत', 'हसीना मान जाएगी' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली अभिनेत्री पूजा बत्रा ने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर नवाब शाह से चुपचाप शादी रचा ली है. इस बात की जानकारी इस अभिनेत्री ने आधारिकारिक रुप से तो नहीं दी है लेकिन उनकी इंस्टाग्राम की तस्वीरों को देखने के बाद शादी करने की खबरें कंफर्म हो रही हैं. हाल ही में इन दोनों सितारों ने जम्मू-कश्मीर में शादी रचाई है.
नवाब शाह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पूजा बत्रा हाथों में चूड़ा पहने हुई हैं. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक ऐसी कहानी जिस पर आप फिल्म बना सकते हैं. इसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि इस जोड़े ने शादी रचा ली है. वहीं, नवाब शाह हिंदी के अलावा साउथ इंडस्ट्री का भी जाना पहचाना नाम हैं. वो दिलवाले और टाइगर ज़िंदा है जैसी बड़ी फिल्मों में भी नज़र आ चुके है. इससे पहले नवाब शाह और टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने एक दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया था. 2016 में दोनों अलग हो गए. ऐसी खबरें आईं थीं कि धर्म अलग होने की वजह से कविता कौशिक की फैमिली शादी के लिए राजी नहीं हुई और दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि बाद में नवाब शाह ने ऐसी खबरों से इंकार किया. उन्होंने कहा कि उनके प्यार के बीच धर्म नहीं आ रहा था बल्कि कुछ पर्सनल वजहों से ये जोड़ी अलग हो गई. अब उन्होंने अभिनेत्री पूजा बत्रा से शादी रचा ली है. अक्सर ही नवाब शाह अपने इंस्टाग्राम पर पूजा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
यहां देखें इस जोड़ी की कुछ तस्वीरें