Sai Dharam Tej Accident: टॉलीवुड के फेमस एक्टर साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) के एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक्सीडेंट के समय एक्टर बाइक को 75 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चला रहे थे, जिसके बाद ये हादसा हो गया. सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे साई धरम तेज का बीते शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट हो गया था. वह फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है.

मामले की जांच कर रही साइबराबाद पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के समय एक्टर के बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी और वह बाइक पर अपना नियंत्रण नहीं रख सके. पुलिस ने कहा कि यदि उन्होंने बाइक पर नियंत्रण रखा होता तो आज वह सुरक्षित होते.

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बाइक दुर्घटनास्थल के करीब 75 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलाई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के समय एक्टर ने हेलमेट भी ठीक से नहीं पहना था. पुलिस ने उनपर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. 

अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दी ये जानकारी 

अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर के आंख के पास, सीने में और पेट में चोटें आई हैं. हालांकि, अब वे खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद साई धरम तेज की टीम (Sai Dharam Tej Team) की ओर से भी एक बयान जारी किया गया, जिसमें टीम ने कहा कि साई धरम तेज बिल्कुल ठीक हैं और अब वो रिकवर कर रहे हैं. घबराने की कोई बात नहीं है. अस्पताल में उनकी उचित देखभाल की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :-

Dharamshala International Film Festival: आज से 19 सितंबर तक होगा धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan करने जा रहे हैं Digital Debut, Disney+Hotstar की वेब सीरीज में देंगे दिखाई