मुंबई: बीते रोज़ गांधी जयंती के मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से बनाए गए तीन विज्ञापनों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए शेयर किया. इन वीडियोज़ में शाहरुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के महत्व को बताते नज़र आए. शाहरुख खान के वीडियो शेयर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उनके इस कदम के लिए उनका धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “स्वच्छ भारत मिशन के लिए महत्वपूर्ण समर्थन देने के लिए शाहरुख खान आपका शुक्रिया.”
शाहरुख खान ने पहले वीडियो में खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “मिलकर करें अपने राष्ट्रपिता और अपने प्रधानमंत्री जी के एक स्वच्छ भारत के सपने को साकार.”
शाहरुख ने दूसरे वीडियो में शौचालयों की साफ सफाई पर लोगों का ध्यान दिलाया. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “एक कदम स्वच्छता की ओर.”
वहीं, शाहरुख खान ने तीसरे वीडियो में कचरे के निपटारे को लेकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “क्योंकि देश हमसे है और हम देश से.”
आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ज़ीरो’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नज़र आएंगी. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.