VIDEO: पीएम मोदी के विकास एजेंडे पर बनी फिल्म ‘मोदी का गांव’ का ट्रेलर रिलीज
ABP News Bureau | 22 Jan 2017 11:54 AM (IST)
मुंबई: बिहार के एक फिल्मकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे और भारत को बदलने की उनकी दृष्टि पर एक फिल्म बनाई है. झा ने कहा कि यह बायोपिक नहीं है, इसके मेगा प्रीमियर की योजना है. अब इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. मुंबई के व्यापारी और मोदी के हमशक्ल विकास महांते ने फिल्म में मोदी की भूमिका निभाई है. मध्यम बजट की इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेता चंद्रमणि एम. और जेबा. ए अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. झा ने बताया कि जेबा बिहार में एक भीषण बाढ़ में बह जाती है, लेकिन उसे एक एनजीओ द्वारा बचाया गया और अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया. झा ने कहा, "अमेरिका में उसने मोदी के नजरिए उनके काम और राष्ट्र को विकसित करने के सपनों को समझा. वह इससे प्रेरित होकर वापस लौटी, जिस पर फिल्म बनी." उन्होंने बताया कि फिल्म की व्यापक रूप से शूटिंग पटना, दरभंगा और मुंबई में हुई.