PM Modi Oath Ceremony: कार्यकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम पद की शपथ लेंगे. आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू उन्हें पीएम पद की और बाकी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाएंगी. इस बीच फिल्मी दुनिया के कई स्टार्स भी इस शपथ सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे. इनमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का नाम भी शामिल है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रजनीकांतसुपरस्टार रजनीकांत ने एएनआई से बात करते हुए पीएम पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा- 'मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं. ये एक बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम है. मैं पीएम मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं.'

'ये एक ऐतिहासिक पल है'- अनुपम खेरदिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- 'मेरा सौभाग्य है कि मुझे 15 सालों में तीन बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिला. ये एक ऐतिहासिक पल है. देश सुनहरे दौर से गुजर रहा है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बहुत सशक्त तरीके से देश चलाया है और उनकी अगुवाई में जो NDA सरकार बनी है, मुझे पूरा भरोसा है कि वो भी देश को आगे बढ़ाएगी.'

अनुपम खेर ने शेयर किया था समारोह का न्योता पत्रइससे पहले अनुपम खेर ने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता पत्र शेयर किया था और एक पोस्ट भी लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है।परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम टू सेम है. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…जय हो! जय हिन्द!'

निरहुआ ने जताई खुशीबीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है.'

शपथ समारोह में शिरकत करेंगे कैलाश खेरसिंगर कैलाश खेर ने कहा- 'मैं देश के सभी लोगों को तीसरी बार मजबूत सरकार चुनने के लिए बधाई देता हूं. देश के इतिहास में वो (नरेंद्र मोदी) दूसरे पीएम हैं जिन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है. पीएम मोदी के विजन और अगुवाई में एनडीए फिर से सरकार बना रही है और आज हम इस समारोह में शामिल होने के लिए यहां हैं.'

अजय देवगन ने दी बधाई, अनिल कपूर ने कही ये बातअनिल कपूर ने कहा- 'मैं बस यही चाहता हूं कि देश तरक्की करे और करता रहे.'

अजय देवगन के किया पोस्टवही अजय देवगन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कार्यकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई है. उन्होंने लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को  उनके पुन:निर्वाचन पर बधाई. मैं उनके लिए अपनी नॉलेज और करुणा से भारत को तरक्की और महानता के रास्ते पर ले जाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं.'

आर माधवन ने दी बधाईआर माधवन ने शपथ ग्रहण के बाद लिख- 'हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस देश के सर्वोच्च पद पर अभूतपूर्व और असाधारण तीसरे कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.'

माधवन ने आगे लिखा- 'हम जानते हैं कि आप दयालुतापूर्वक हमें शानदार विकास, तरक्की के युग में ले जाएंगे और हमें एक गौरवशाली राष्ट्र बनाएंगे, जिसे दुनिया वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन के भीतर हमारे प्रेम और दयालुता की वजह से हैरानी से देखेगी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और इस महान राष्ट्र के असाधारण भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं.'

ये भी पढ़ें: Exclusive: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं 'पंचायत 3' की आंचल तिवारी, बोलीं- 'मुझे तब कॉम्प्रोमाइज का मतलब भी नहीं पता था'