नई दिल्ली: दुनिया को अलविदा कह चुके अभिनेता शशि कपूर का परिवार उनके निधन से शोक में डूबा है. 79 साल की उम्र में किडनी संबधित बीमारी के चलते शशि कपूर का 4 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया. शशि कपूर ने शाम 5.15 मिनट पर अस्पताल में आखिरी सांस ली.


शिश कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता शशि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.


 



साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.  पीएम मोदी ने लिखा, फिल्म जगत और थिएटर जगत में बहुमुखी प्रतिभा के धनी शशि कपूर का योगदान महत्वपूर्ण है. उन्होंने लिखा, शशि कपूर का काम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है उनके परिवार व दोस्तों के साथ मेरी संवेदना.