Shahid Kapoor Relationship Advice To Ishaan Khattar: जब बात बी-टाउन के कूल ब्रदर्स की आती है तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) का नाम लिस्ट में टॉप पर आता है. एक साथ बॉयज वेकेशन पर जाना हो या फिर चिल करना हो, दोनों हमेशा अपने बॉन्ड से सिबलिंग वाइब्स देते हैं. कोई नहीं कहेगा कि, शाहिद कपूर और ईशान खट्टर सौतेले भाई हैं. दोनों हमेशा एक-दूसरे के सपोर्टर के रूप में खड़े रहते हैं. करियर एडवाइस के अलावा शाहिद अपने छोटे भाई ईशान को रिलेशनशिप से रिलेटड सलाह भी देते हैं. इस बारे में हाल ही में ईशान ने खुलासा किया है.

शाहिद और ईशान की मां नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) ने तीन बार शादी की थी. राजेश खट्टर से उन्हें ईशान हैं, जबकि, पंकज कपूर से उन्हें शाहिद कपूर हैं. शाहिद, ईशान को बहुत प्यार करते हैं और ये बात कई बार साबित भी हो चुकी है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशान ने बताया कि, उनके भाई शाहिद ने उन्हें सबसे अच्छी रिलेशनशिप एडवाइस क्या दी है.

शाहिद से ईशान को मिली रिलेशनशिप एडवाइस

ईशान ने ‘गुड टाइम्स’ संग बातचीत में भाई से मिले बेस्ट रिलेशनशिप एडवाइस पर कहा, “मेरे भाई ने मुझसे कहा है कि, मैं अपने आप को किसी रिश्ते में न खोऊं. हमेशा ये जानता रहूं कि मैं कौन हूं. 'इसे मत खोना'--यह बहुत अच्छी सलाह है.”

अनन्या के साथ रिलेशनशिप में थे ईशान

बता दें कि, ईशान खट्टर का कुछ समय पहले ‘लाइगर’ एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday Ishaan Khattar Relationship) से ब्रेकअप हुआ है. दोनों काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. यहां तक कि, अनन्या शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर कर रही थीं. हालांकि, अब उनका ब्रेकअप हो गया है. ईशान ने इस बात को खुद ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ के एक एपिसोड में कबूल की थी और ये भी कहा था कि, दोनों हमेशा एक अच्छे दोस्त रहेंगे.

इन दिनों ईशान खट्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें ईशान के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- बिग बी की नातिन नव्या को क्या वाकई डेट कर रहे हैं Siddhant Chaturvedi, फैंस को खुश कर देगा एक्टर का जवाब