नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘फिल्लौरी’ सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया.


मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस फिल्म ने पहले दिन 4.02 करोड़, दूसरे दिन 5.20 करोड़ तीसरे दिन 6.03 करोड़ और चोथे दिन 2.02 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल मिलाकर ये फिल्म भारत में चार दिनों में 17.27 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.


 





ये दूसरी फिल्म है जिसे अनुष्का ने प्रोड्यूस किया है. अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में एक्टिंग भी की है. इस फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी हैं और उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई है. इस फिल्म को अंशय लाल ने डायरेक्ट किया है.


यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू.... जानें- समीक्षकों की नज़र में कैसी है अनुष्का की फिल्म 'फिल्लौरी', पढ़ें रिव्यू


गौरतलब है कि ‘फिल्लौरी’  एक छोटे बजट की फिल्म है. फिल्म बनाने की कुल लागत लगभग 21 करोड़ रुपए है. लेकिन खास बात ये है कि फिल्म अपनी लागत लगभग-लगभग वसूल कर चुकी है. सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से ही इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. इस तरह देखें तो ये फिल्म अब तक 27 करोड़ कमा चुकी है.


यहां देखें फिल्लौरी का ट्रेलर...