देश के हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक पोस्ट फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. इस पोस्ट में उन्होंने लोगों पर नजर रखने के लिए 'राजाओं' के पास 'अधिकार, विशेषाधिकार के बारे में बात की है.

बता दें कि कंगना का ये नोट उस बीच सामने आया है जब  कई पत्रकारों, राजनेताओं और अन्य लोगों की जासूसी की खबरें हर तरफ हैं. हालांकि कंगना ने अपनी इस पोस्ट में ये साफ किया है कि वो पेगासस लीक के बारे में बात नहीं कर रही थी.

राम जी के वक्त भी ऐसा हो चुका है

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस नोट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, प्राचीन काल में भी महानतम राजा भेष बदलकर अपने देश, लोगों और अपने घरों में गुप्त रूप से ये जानने के लिए जाते थे कि उनकी प्रजा क्या बोल रही है या चर्चा कर रही है, ये अभ्यास प्रशासन का एक हिस्सा है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण रामायण में है. ऐसी ही एक यात्रा भगवान राम को आम लोगों के बीच मां सीता की धारणा के बारे में तब पता चला जब उन्होंने उन्हें गुप्त रूप से सुना.

प्रजा के बारे में जानने का राजा का अधिकार

अगर राजा असामाजिक तत्वों के ठिकाने या लोगों के सामान्य मुद्दों और उनकी मानसिकता के बारे में जानना चाहता है तो कोई बड़ी बात नहीं है. ये उसका अधिकार, विशेषाधिकार और व्यवसाय है कि वो अपनी आंखें और कान खुले रखे. इसलिए लकड़बग्घा रोना बंद कर दें. और नहीं, मैं #पेगासस हा हा हा के बारे में बात नहीं कर रही हूं.

ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम पर आईं कंगना

वहीं इससे पहले साल की शुरुआत में कंगना के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद उनके पोस्ट को मंच की नीतियों का उल्लंघन करने वाला पाया गया था. इसके बाद से कंगना इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Raj Kundra Profile: पश्मीना शॉल बेचते-बेचते, जानिए कैसे अरबपति बन गए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

Raj Kundra Arrested: पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने आरोप में गिरफ्तार हुए हैं राज कुंद्रा, दोषी निकले तो होगी इतने साल की होगी जेल