मुंबई के अंधेरी इलाके में फेमस एक्ट्रेस पायल घोष को अज्ञात हमलावरों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने एक्ट्रेस पर एसिड डालने की भी कोशिश की. एक्ट्रेस ने इस बात का दावा किया है. 

एक्ट्रेस के मुताबिक, 'वह मुंबई के अंधेरी इलाके से अपने घर लौट रही थीं. वह अपने कार में बैठने ही वाली थीं कि अचानक किसी ने उनपर हमला कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि शख्स के पास एसिड भी था और उसका चेहरा मास्क से ढका हुआ था. एक्ट्रेस के हाथ में मामूली चोट आई है.

एक्ट्रेस ने बताई पूरी आपबीती 

पायल ने दावा किया, "मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठने वाली थी और कुछ लोग आए और हाथों में एसिड लेकर मुझ पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद मैं मदद के लिए चिल्लाई और वे वहां से भाग गए. उन्होंने मुझे मेरे सिर पर रॉड से मारा लेकिन सौभाग्य से सिर पर कोई चोट नहीं आई और हाथ में भी चोट लगी है. उन्होंने मुझे हाथों पर भी मारा है. मैं उनका चेहरा नहीं देख सकी. मैं अपने भाई के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगी.

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं पायल 

बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी. इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट कर पीएम मोदी से भी मदद मांगी. हालांकि ये मामला कुछ साल पुराना बताया गया था. कश्यप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. पुलिस ने अनुराग कश्यप से इन आरोप के सिलसिले में पूछताछ भी की थी. 

ये भी पढ़ें :-

Arshad Warsi Transformation: वायरल हुआ अरशद वारसी का नया लुक, रेसलर John Cena ने भी शेयर की तस्वीर

KBC 13: Amitabh Bachchan ने 'जुम्मा-चुम्मा' गाने पर दिया जबरदस्त परफॉर्मेंस, Ranveer Singh बोले- 'अरे ओ टाइगर, मेरी जानेमन'