'मणिकर्णिका' के लिए 'झलकारी बाई' सीख रही हैं घुड़सवारी
ABP News Bureau | 27 Aug 2017 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली: जी टीवी के मशहूर शो 'पवित्र रिश्ता' की फेम अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अंकिता 'मणिकर्णिका : द क्वीन्स ऑफ झांसी' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. अपनी पहली फिल्म में अंकिता 'झलकारी बाई' का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी, जो कि रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक सैनिक थीं. अंकिता इस किरदार के लिए घुड़सवारी भी सीख रही हैं. इस खास तस्वीर को अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में अंकिता घोड़े के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अंकिता एक प्रेरक लाइन से इस तस्वीर को कैप्शन दिया है. अंकिता लिखती हैं... ''जहां से आपका कंफर्ट जोन खत्म होता है वहीं से आपके प्रोग्रेस शुरुआत होती है. मिलिए मेरे नए दोस्च पाकीजा से.'' अंकिता ने हाल ही में अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'अंधेरी रात का अंत हो जाएगा और सूरज निकल आएगा.' हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अंकिता, संजय दत्त की फिल्म में भी कॉप का किरदार निभाते हुए नज़र आ सकती हैं. सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के बाद अंकिता अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रही थीं. मगर अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों एक मुश्किल डगर पर एक दूसरे अलग हुए. हालांकि दोनों अपने-अपने काम और अपनी अलग पहचान से लोगों के बीच खासा जाने जाते हैं.