Pasoori Nu Reactions : बीते साल पाकिस्तानी सिंगर्स अली सेठी (Ali Sethi) और शेह गिल (x Shae Gill) का 'पसूरी' (Pasoori) सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. कोक स्टूडियो का ये गाना कई महीनों तक हर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर छाया रहा था. साल बीतने के बाद भी इस गाने खुमारी अब तक लोगों के सिर पर है. अब हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स ने इसी खुमारी को थोड़ा और बढ़ाते हुए 'पसूरी' का रीमेक वर्जन 'पसूरी नू' रिलीज़ कर दिया है जिसे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पर फिल्माया गया है.

कैसा है सॉन्ग?रिमेक वर्जन की बात करें तो गाने के बोल में काफी बदलाव किए गए हैं. हालांकि धुन कुछ-कुछ वैसी ही है और इसका टाइटल भी 'पसूरी नू' ही रखा गया है जिस वजह से रिमेक वर्जन भी कोक स्टूडियो के 'पसूरी' वाला फील ही दे रहे है. गाने को आवाज़ दी है अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने. म्यूजिक दिया है रोचक  कोहली और अली सेठी ने वहीं लिरिक्स लिखे हैं गुरप्रीम सेनी और अली सेठी ने. रिलीज़ होते ही ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों को अरिजीत सिंह की आवाज़ में ये पंसद आ रहा है तो कुछ इसे बर्बाद बता रहे हैं. 

चलिए देखते हैं लोगों का कैसा है रिएक्शन

कब रिलीज़ होगी फिल्मफिल्म की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक बार फिर से स्क्रीनशेयर करते नज़र आएंगे. इससे पहले दोनों ने 'भूल भुलैया 2' में साथ काम किया था और दोनों की जोड़ी को फैंस को ने काफी पसंद भी किया था.इस फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वंस हैं वहीं प्रोड्यूस साजिद नाडियावाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने किया है. फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये भी पढ़ें : Adipurush Controversy: क्या विवादों से घिरी 'आदिपुरुष' होगी बैन? फिल्म पर रोक की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज