अक्षय कुमार ने जानेमन फिल्म में एक डायलॉग बोला था कि दुनिया में एक ही चेहरे के सात लोग होते हैं. हालांकि सात लोगों का तो नहीं पता लेकिन ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिनका चेहरा फिल्मी सितारों से हूबहू मिलता है. एक बार तो इन सितारों को देख आप भी धोखा खा जाएंगे. इस लिस्ट में परवीन बॉबी, जाएद खान, शर्मिला टैगोर, तमन्ना भाटिया और उदय चोपड़ा जैसे नाम भी शामिल हैं. अब इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन से टीवी सितारे हैं जो इन सेलेब्स की तरह दिखते हैं. 


परवीन बॉबी- दीपशिखा नागपाल


छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं दीपशिखा नागपाल. टीवी शोज के अलावा वो कई फिल्मों नें भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें शाहरुख खान की फिल्म बादशाह और कोयला में देखा जा चुका है. बता दें दीपशिखा का चेहरा हूबहू परवीन बॉबी से मिलता है.साल 2005 में परवीन अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं.




पराग चड्ढा- जायद खान


जमाई राजा शो से पराग चड्ढा ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी फोटो देख एक बार को तो आप धोखा जा जाएंगे कि ये पराग हैं या फिर टीवी एक्टर जायद खान हैं. अगर जायद खान की बात की जाए तो वो इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है, कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.




विरुष्का मेहता- तमन्ना भाटिया


तमन्ना भाटिया की गितनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस में होती है. वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. तमन्ना के जैसी दिखने वाली एक एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर भी है, जिसका नाम विरुष्का मेहता है. ये एक्ट्रेस दिल दोस्ती डांस में नजर आ चुकी हैं.




जसकरण सिंह गांधी और उदय चोपड़ा


मिले जब हम तुम में जसकरण सिंह काम कर चुके हैं. काफी हद तो वो बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा जैसे नजर आते हैं. उदय मशहूर फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा के छोटे बेटे हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में कई नजर आ चुके हैं.




डिम्पी गांगुली और शर्मिला टैगोर


डिम्पी गांगुली को सबसे पहले टीवी पर राहुल के स्वयंवर में देखा गया था. इस शो में ही उन्होंने राहुल से शादी भी कर ली थी. हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली, और दोनों अलग हो गए. डिम्पी के बारे में बात की जाए तो वो बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर जैसी दिखती हैं.




ये भी पढ़ें:- क्या क्रिस रॉक को घूंसा मारना विल स्मिथ को पड़ सकता है महंगा? वापस लिया जा सकता है ऑस्कर!


ये भी पढ़ें:- पति राहुल नागल के न रहने पर श्रद्धा आर्या करती हैं ये काम, वीडियो शेयर कर खुद दिखाई झलक