Archana Puran Singh With Parmeet Sethi: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं. व्लॉग के जरिए वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने नया वीडियो शेयर किया, जो कि चर्चा में बना हुआ है. इश वीडियो में उनके पति परमीत सेठी भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके बच्चों की इंटरनेशनल ट्रिप की झलक भी है.

अर्चना ने बनाया खाना

उनके बच्चे इंटरनेशनल ट्रिप से वापस आ रहे हैं तो अर्चना ने उनके लिए एक दही पनीर बनाया. इस दौरान उनके पति परमीत सेठी ने उन्हें मदद तो नहीं की लेकिन उनका मजाक बनाया. इस दौरान अर्चना कहती हैं- मैं इस आदमी से इरिटेट आ गई हूं. कोई इसे यहां से लेकर जाओ. मैं आपके साथ एड्रेस शेयर कर दूंगी.

जब खाना बन जाता है तो फैमिली साथ में बैठकर डिनर करते हैं. अर्चना के बच्चे उनके साथ मजाक करते हैं. अर्चना अपने सास-ससुर को पनीर खिलाती हैं. फिर परमीत थोड़ा मजाक करते हैं और अपने पापा से पूछते हैं कि पनीर कैसा लगा आपको? बहू पास है न? तलाक न लूं न? ये बोलकर फिर वो हंसने लगते हैं.

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो अपनी एक्टिंग स्किल्स से सभी को इंप्रेस करती हैं. अर्चना अपनी हंसी के लिए भी जानी जाती हैं. वो कपिल शर्मा शो में पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर दिखती हैं. कुछ समय पहले शूटिंग के वक्त अर्चना को चोट लग गई थी. उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. अब वो ठीक हैं. उनका हाथ रिकवरी फेज में हैं. इसीलिए वो खाने को लेकर स्ट्रिक्ट हैं. उन्होंने अपने हाथ का बनाया पनीर नहीं खाया क्योंकि उसमें दही थी.

ये भी पढ़ें- सेट पर लेट पहुंचते हैं Salman Khan, काम को लेकर नहीं हैं सीरियस? 'सिकंदर' ने किया रिएक्ट