नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अक्सर अपने बॉडी टाइप और फिगर के चलते खासतौर पर सोशल मीडिया पर आलोचना का समाना करना पड़ता है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालने के कारण ट्रोल हो गई हैं. परिणीति ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो सन ग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्लैक रंग के क्रॉप टॉप को डैनिम जैकेट के साथ कैरी किया है.


'पद्मावत' देखने के बाद दीपिका पादुकोण की कायल हुई ये दो दिग्गज अभिनेत्रियां, कहा...

इस तस्वीर में यूं तो परिणीति काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इस तस्वीर में उनकी कमर के स्ट्रैच मार्क्स दिख रहे हैं जिसे लेकर इंस्टाग्राम पर उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा.

 

आप भी नीचे पढ़ें कमेंट्स

परिणीति की इस तस्वीर को लोगों के मिक्स रिएक्शन मिले हैं. जहां कुछ फैंस इसे एक साहसिक कदम बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. लेकिन परिणीति चोपड़ा ने जिस अंदाज में अपने स्ट्रैच मार्क्स को फ्लॉंट किया है वो वाकयी काबिले तारीफ है और आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा भी.



फिगर के लिए भी हुई थी आलोचना

ऐसा पहली बार नहीं है जब परिणीति चोपड़ा को फैंस या सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आलोचना का समाना करना पड़ रहा है. इससे पहले वो अपने मोटापे के लिए भी आलोचनाओं का सामना कर चुकी हैं. साल 2011 में फिल्म ''लेडीज वर्सेस रिकी बहल'' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली परिणीति ने कुल 9 फिल्मों में काम किया है. लेकिन अपने मोटापे और ड्रैसिंग सेंस को लेकर भी काफी आलोचनाओं का समाना करना पड़ा था जिसते बाद परिणीति ने फिल्मों से एक साल का ब्रेक लेकर अलग अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी की थी.