Parineeti Chopra Raghav Chaddha Video: परिणीति चोपड़ा ने बीते साल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की थी. दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. परिणीति अक्सर राघव के साथ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों परिणीति विदेश में हैं और राघव दिल्ली में हैं. परी अपने पति को काफी मिस कर रही हैं और पति की याद में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. 

परिणीति ने शेयर किया राघव का वीडियोवीडियो में परिणीति चोपड़ा कैमरे को अपने फेस पर करके मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वह कैमरा लैपटॉप की तरफ दिखाती हैं, जिसमें राघव चड्ढा संसद में भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं. परिणीति वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘शो देखने से लेकर उनके संसदीय भाषणों को संसद टीवी पर लाइव देखने तक कौन जानता था? जब वह मीलों दूर हों तो उनको देखने का यही एकमात्र तरीके है’. परिणीति इस वीडियो को देखकर और इसे शेयर करके काफी खुश नजर आ रही हैं. 

परिणीति का वीडियो देख क्या बोले यूजर्सपरिणीति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे देखने के बाद जमकर कमेंट्स और लाइक्स दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'वो एक ग्रेट लीडर हैं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'अब आपको समझ में आया कि कैसे आपकी एक झलक देखने और आपकी स्टोरी देखने के लिए फैंस मीलों दूर से इंतजार करते हैं'. एक और यूजर ने लिखा, 'सदा खुश रहो परिणीति और हमेशा ऐसे ही हंसती रहो'. 

परिणीति चोपड़ा वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा आखिरी बार फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. परिणीति के रोल को भी फिल्म में काफी सराहा गया था. इन दिनों परिणीति अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं.

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड Prime Video पर मिलेगा एक्शन-एडवेंचर और क्राइम का ट्रिपल डोज, रिलीज हो रहे ये शोज