परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं. फैंस उनके बेटे की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इस कपल ने ये इंतजार खत्म कर दिया है और बेटे की पहली फोटो शेयर कर दी है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का बेटा आज एक महीने का हो गया है. परिणीति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था.
बेटे की दिखाई पहली झलक
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में परिणीति और राघव बेटे के पैर को किस करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी में बेटे के पैर को हाथ में दोनों ने प्यार से पकड़ा हुआ है. इन फोटोज में परिणीति और राघव ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है.
बेटे का रखा है ये नाम बेटे की फोटोज शेयर करने के साथ परिणीति ने उसका नाम भी रिवील कर दिया है. परिणीति और राघव ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जलस्य रूपं, प्रेमस्य स्वरूपं — 'तत्र एव नीर. 'हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने उसका नाम 'नीर' रखा - शुद्ध, दिव्य, असीम.' परिणीति के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.
फैंस ने की नाम की तारीफ
परिणीति चोपड़ा के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके बेटे के नाम की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- बधाई हो. इतना सुंदर नाम और डिस्क्रिप्शन. दूसरे ने लिखा- हमारे लिटिल वन को हैप्पी 1 मंथ. एक ने लिखा- क्यूट नेम.
बता दें परिणीति और राघव ने अगस्त के महीने में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंटकी थी. जिसके बाद अक्टूबर में परिणीति ने बेटे को जन्म दिया है. फैंस एक महीने से उनके बेटे की झलक देखने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस सुनामी! इस एक्टर ने 2 साल में दी लगातार 15 हिट फिल्में, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड