Parineeti Chopra Raghav Chadha Net Worth: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जन्मों-जन्मों के एक-दूजे के हो चुके हैं. कपल ने 24 दिसंबर को उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में शादी रचाई. इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. वहीं सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें धूम मचा रही हैं. ऐसे में फैंस कपल को लेकर छोटी से छोटी डिटेल्स के बारे में जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. तो चलिए आज हम आपको इस कपल से जुड़ी एक खास बात बताएंगे, जो काफी कम लोगों को पता है.
राघव चड्ढा और परिणीति की नेट वर्थआज हम आपको कपल के नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. साल 2011 में आई फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा काफी लग्जरियस लाइफ जीती हैं. वहीं मीडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले राघव चड्ढा सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं.
दोनों की कमाई में जमीन आसमान का है फर्कऐसे में दोनों की नेटवर्थ में जमीन-आसामन जैसा फर्क है. caknowledge.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति की कुल नेटवर्थ 60 के करीब है, तो वहीं राघव चड्ढा की कुल कमाई 50 लाख रुपये है. बता दें कि फिल्मों के अलावा परिणीति ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों रुपये कमाती हैं. वहीं परिणीति को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास A-6 जैगुआर , XJL, ऑडी Q-5 जैसी लग्जरियस कार का कलेक्शन हैं. वहीं राघव के बारे में बात करें तो उनके पास मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार है.
कपल की पहली पब्लिक अपीयरेंसवहीं शादी के बाद अब परिणीति अपने ससुराल दिल्ली पहुंच चुकी हैं. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में परिणीति अपने पति संग हंसती खिलखिलाती हुीं नजर आ रही हैं. वहीं मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.