Parineeti-Raghav Dance Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई के बंधन में बंध चुके हैं. अपनी-अपनी फील्ड में फेमस इस कपल ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में इंगेजमेंट की थी. अपने इस स्पेशल डे पर परिणीति और राघव ने एक दूसरे के साथ खूब तस्वीरें क्लिक कराईं साथ ही दोनों ने जमकर अपन सगाई का जश्न भी मनाया.सोशल मीडिया पर फिलहाल इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं.


परिणीति चोपड़ा और राघव ने अपनी सगाई में किया खूब डांस
वीडियो में परिणीति चोपड़ा अपन सगाई की बेहद खूबसूरत ड्रेस में डांस फ्लोर पर अपने अमेजिंग डांस मूव्स दिखाती नजर आती हैं. हइस बीच, राघव चड्ढा भी उन्हें जॉइन करते हैं और  उनके साथ स्टेप्स मैच करने की कोशिश भ करते हैं. इसके बाद डांस फ्लोर पर फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स भी खूब नाचते हैं.


 






मीका सिंह के गाने पर भी खूब नाचे परिणीति-राघव
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट सेरेमनी काफी शानदार रही . अपन इस स्पेशल जे को और भी मैजिकल बनाने के लिए इन्होंने फेमस सिंगर मीका सिंह को भी इनवाइट किया था. मीका ने भी परिणीति-राघव की सगाई में अपने हिट गाने गाकर समां बांध दिया था. इस दौरान मीका के पॉपुलर ट्रैक गल मिठी-मिठी बोल पर भी कपल को साथ नाचते हुए और एंजॉय करते देखा गया था.


परिणीति और राघव की शादी कब है? 
बता दें कि परिणीति और राघव मुंबईं में एक साथ लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाने के बाद सुर्खियों में आ गए थे. इसके बाद दोनों कई बार एयरपोर्ट और फिर आईपीएल मैच देखने भी पहुंचे थे. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी ही साधे रखी. लेकिन 13 मई को इस जोड़ ने सगाई कर ली. फिलहाल अब ये कपल अपनी शादी की तैयारियों में बिजी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जो परिणीति और राघव इस साल के एंड तक सात फेरे ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Cannes 2023: घूंघट ओढ़े रेड कार्पेट पर पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, कान्स में ऐसा लुक आपने कभी नहीं देखा होगा