Raghav Chadha Reaction On Chamkila: इम्तियाज अली की बयोपिक फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का रोल निभाया है, तो वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा और इन दोनों स्टार्स के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. इसी बीच अब परिणीति के पति आप पार्टी के नेता राघव चड्डा ने अपना रिेएक्शन दिया है. तो आइए जानते हैं राघव को ये फिल्म कैसी लगी... 


पत्नी की फिल्म 'चमकीला' पर राघव चड्डा का रिएक्शन
परिणीति ने बताया कि 'राघव को पहले से पता था कि 'चमकीला' सुपरहिट साबित होगी. इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत के दौरान जब 'चमकीला' एक्ट्रेस से पूछा गया कि राघव को ये फिल्म कैसी लगी? तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि 'राघव ही वो पहले इंसान थे जिन्होंने इस फिल्म को रिलीज से पहले हिट बताया था. जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वे हमेशा मुझसे ये कहते थे कि देखना ये फिल्म बहुत कामयाब होगी. लेकिन मैं उनसे कहती थी कि तुम चुप रहो. फिल्मों के बारे में तुम्हें कुछ नहीं पता है. पहले फिल्म रिलीज होने दो और फिर उस दिन का इंतजार करते हैं.'


परिणीति आगे कहती हैं कि 'अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है और जिस तरीके का फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है तो अब राघव फिर से कहते हैं कि मैंने तो पहले ही कहा था कि ये फिल्म अच्छी चलेगी. राघव के साथ-साथ मेरा पूरा परिवार बेहद खुश हैं. सभी मुझसे कह रहे हैं कि तुम इस फिल्म में एक्टिंग नहीं परफॉर्म कर रही हो. तुमने गाने भी गाए हैं. मैं ये सब देखकर बेहद खुश हूं.'



कौन थे अमर सिंह चमकीला? 
80 के दशक में अमर सिंह चमकीला पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हुआ करते थे. उन्हें पंजाब का ऑरिजनल रॉकस्टार कहा जाता था. उनके गानों ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था. चमकीला ने अपने गानों के जरिए खूब नाम और शोहरत कमाई. लेकिन 27 साल की उम्र में गोली से मारकर उनकी हत्या कर दी गई.


ये भी पढ़ें: एक्स-हसबैंड अरबाज खान की इन हरकतों से नफरत करती हैं मलाइका अरोड़ा, बेटे अरहान में भी हैं वो ही आदतें