बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी की है. दोनों की मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई और वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. सितंबर 2023 में कपल ने शादी कर ली थी. जहां परिणीति का ताल्लुक शोबिज से है तो वहीं राघव चड्ढा राज्यसभा सांसद हैं. दो अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले कपल की नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क है.

परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ

  • परिणीति चोपड़ा आलीशान बंगले से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों की मालिक हैं.
  • मसाला डॉट कॉम के मुताबिक उनका बांद्रा में एक शानदार घर भी है जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपए बताई जाती है.
  • उनकी कार कलेक्शन में 1.30 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 43.19 लाख रुपए की ऑडी क्यू4 और 69.27 लाख रुपए की ऑडी क्यू7 शामिल है.
  • परिणीति चोपड़ा की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए है.

राघव चड्ढा की नेटवर्थ कितनी है?

  • राघव चड्ढा की संपत्ति के बारे में बात करें तो डीएनए के मुताबिक वो 36 लाख रुपए के एक घर के मालिक हैं.
  • उनके पास एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर है.
  • इसके अलावा वो 4.94 लाख रुपए के सोने और 6 लाख के अलग-अलग बॉन्ड और शेयर के भी मालिक हैं.
  • उनकी नेटवर्थ कुल 50 लाख रुपए बताई जाती है.
  • यानी राघव चड्ढा रईसी की रेस में परिणीति चोपड़ा से काफी पीछे हैं.

परिणीति चोपड़ा का फिल्मी करियरपरिणीति चोपड़ा ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस हंसी तो फंसी, शुद्ध देसी रोमांस से लेकर सायना और जबिरयो जोड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति आखिरी बार फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं.

इस फिल्म में वो दिलजीत दोसांझ के साथ दिखी थीं. अब वो एक प्रोजेक्ट से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल इस प्रोजेक्ट का टाइटल और रिलीज डेट सामने नहीं आई है.