Parineeti Chopra Dance: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में में हुई. कपल ने अपनी शादी से पहले की रस्मों को भी काफी इंजॉय किया. इनमें से एक सूफी नाइट थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी शामिल हुई थीं. उनकी सूफी नाइट का एक वीडियो अब इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें परिणीति और राघव को अपने रिश्तेदारों के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा के साथ जमकर थिरकीं परिणीति चोपड़ा
म्यूजिकल नाइट के दौरान परिणीति को ग्रे और सिल्वर शरारा सेट पहने देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस स्टेज पर मधु चोपड़ा के साथ जमकर डांस कर रही हैं. वीडियो में क्रिकेट और म्यूजिकल चेयर जैसे गेम की झलक भी दिखाई दी. इस गेम में मेहमानों को कैजुअल वाइट टी-शर्ट और जींस पहने और साथ में खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
सामने आई सूफी नाइट की अनदेखी वीडियो
परिणीति और राघव को मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा जा सकता है. इस कपल की सगाई 13 मई को दिल्ली में हुई थी. सितारों से सजे इस फंक्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे सहित कई राजनेता शामिल हुए थे.
बता दें कि परिणीति और राघव एक-दूसरे को डेट करने से पहले ही कई सालों से जानते थे. राघव-परिणीति की लव स्टोरी शायद लंदन में परवान चढ़ी, क्योंकि दोनों वहां एक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चमकीला में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो प्रसिद्ध पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है. आखिरी बार एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू में देखा गया था.