बॉलीवुड की चुलबुली और हसीन अदाकारा परिणीति चोपड़ा अपने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से स्पॉटलाइट से दूर रहीं लेकिन अब उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है. दरअसल 8 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल को री लॉन्च कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. पहले वीडियो में उन्होंने अपने शानदार ह्यूमर और प्रेग्नेंसी ग्लो से सभी का दिल चुरा लिया. इसके बाद वो व्लॉगिंग के नए-नए तरीके आजमाती दिखाई दी. साथ ही एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.

Continues below advertisement

प्रेग्नेंसी में परिणीति ने शुरू किया ये काम

परिणीति चोपड़ा अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही स्पॉटलाइट से दूर हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस का जलवा यूट्यूब पर देखने को मिलेगा. एक्ट्रेस ने 8 महीने बाद अपना यूट्यूब चैनल री लॉन्च करके फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. इस चैनल पर परी ने करीब 5 मिनट का एक व्लॉग शेयर किया है. वीडियो में कभी परिणीति चोपड़ा ब्लॉगिंग करते तो कभी खाना बनाते तो कभी पॉडकास्ट करते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘व्लॉगिंग करना इतना आसान भी नहीं है जितना ये बाहर से नजर आता है.’

Continues below advertisement

वायरल वीडियो पर दिया रिएक्शन

इस व्लॉग के आखिर में परिणीति उनकी और पति राघव की कुछ वीडियो पर रिएक्शन भी देती दिखाई दी. इसमें से पहली वीडियो वो थी जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं कि वो कभी राजनेता से शादी नहीं करेंगी. इसपर परिणीति ने कहा कि, ‘ये मैं नहीं हूं मुझे उस दिन खाने में कुछ मिलाकर खिलाया गया था.’

पति राघव को किया रोस्ट

इसके बाद परी उस वीडियो पर रिएक्शन देती हैं. जिसमें उनके पति राघव कहते हैं कि इलेक्शन पांच साल में जीतना होता है, लेकिन पत्नी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है. इसपर परिणीति कहती हैं कि नहीं पत्नी का दिल हर 15 मिनट में जीतना होता है. 15 मिनट हो भी गए हैं, लेकिन कोई मेरे पास आया नहीं. बता दें कि वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग परी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 

निधि झा की 10 तस्वीरें, बेस्ट फ्रेंड के पति पर हार बैठीं दिल फिर अंजना सिंह का तोड़ा घर!