बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पेरेंट्स बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया है. परिणीति और राघव बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. अब जल्द ही ये कपले मम्मी-पापा बन जाएंगे. परिणीति मां बनने वाली हैं और उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं परिणीति कितना कमाती हैं.

Continues below advertisement

परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में फिल्म इश्कजादे से कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी. इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा के साथ अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आए थे. परिणीति ने उसके बाद से एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. परिणीति एक फिल्म करने के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं.

परिणीति को कितनी मिलती है फीस

Continues below advertisement

परिणीति चोपड़ा फिल्मों के साथ कई ब्रांड भी एंडोर्स करती हैं. वो आखिरी बार फिल्म चमकीला में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आईं थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में परिणीति की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति एक फिल्म के लिए 5 करोड़ फीस चार्ज करती हैं. वो किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए भी मोटी फीस लेती हैं. परिणीति की नेटवर्थ 74 करोड़ है जो राघव चड्ढा से कई ज्यादा है. इसके अलावा उनके पास सी-फेसिंग अपार्टमेंट भी है.

ऐसे की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सा पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने 1+1=3 और बच्चे के पैर बनी हुई एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था-'हमारा छोटा सा यूनिवर्स.. अपने रास्ते पर है असीम आशीर्वाद.' इसके साथ ही परिणीति ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो और राघव हाथ पकड़कर घूमते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंस