Parineeti Chopra Raghav Chadha Reception: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई. दोनों ने 24 सितंबर को उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में बड़े सात फेरे लिए. वहीं सोशल मीडिया पर इस न्यूली वेड कपल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वहीं अब कपल के रिसेप्शन को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर है. 

राघव परिणीति की रिसेप्शन पार्टी बताया जा रहा है कि कपल दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाले हैं. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पार्टी दिल्ली में होगी जिसमें राघव चड्ढा के करीबी लोग नजर आएंगे. इस पार्टी में राजनीतिक जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. तो वहीं दूसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुंबई में होगा. इस पार्टी में परिणीति बॉलीवुड इंस्डस्ट्री से अपने दोस्तों को बुलांगी. हालांकि, अभी तक रिसेप्शन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

लीक हुआ रिसेप्शन कार्डवहीं इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कपल के रिसेप्शन पार्टी का इनविटेशन कार्ड लीक हो गया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस कार्ड के मुताबिक, 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में राघव और परिणीति के रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. 

कपल की पहली पब्लिक अपीयरेंसवहीं शादी के बाद बीते दिन परिणीति अपने ससुराल दिल्ली पहुंच चुकी हैं. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में परिणीति अपने पति संग हंसती खिलखिलाती हुई नजर आईं. वहीं मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बारात से वायरल हुआ वीडियोबता दें कि इस हाई प्रोफाइल शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था. बावजूद इसके बारात का एक वीडियो लीक हो गया, जहां दुल्हे राजा राजा किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. शेरवानी और सर पर शेहरा पहने दुल्हे राजा किसी राज कुमार से कम नहीं लग रहे थे. 

ये भी पढ़ें: Waheeda Rehman Biography: कभी मुकम्मल नहीं हो पाई वहीदा रहमान और गुरु दत्त की प्रेम कहानी, करियर के पीक पर फिर कमलजीत से रचाई थी शादी