Parineeti-Raghav Honeymoon: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस समय सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी हैं. 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर में अपनी ड्रीमी वेडिंग के बाद से यह जोड़ी अपने सभी फैंस का दिल जीत रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इनके वेडिंग सेलिब्रेशन से अनदेखी झलक भी लगातार मिल रही है. अब फैंस ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं कि परिणीति और राघव हनीमून पर कहां जा रहे हैं. वहीं एक रिपोर्ट में कपल के हनीमून से जुड़ा अपडेट शेयर किया गया है.

परिणीति और राघव हनीमून पर नहीं जायेंगे?हिंदुस्तान टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव ने अपने हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं की है और निश्चित रूप से वे इसे स्किप करने वाले हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों अपने पेंडिंग वर्क कमिटमेंट पर फोकस करना चाहते हैं और फिलहाल अपने हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं करना चाहते हैं. कथित तौर पर, परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' के लिए अपने कमिटमेंट की वजह इसके प्रमोशन में पूरी ताकत से लगेंगी. वे  चड्ढा निवास में कुछ फैमिली टाइम भी एंजॉय कर रही हैं. दूसरी ओर, राघव संसद के शीतकालीन सत्र के लिए भी तैयारी करेंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है, “फिलहाल, परिणीति अपने नए परिवार, दिल्ली में अपने ससुराल वालों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और जल्द ही मुंबई में काम पर वापस आ जाएंगी. वह अपना वर्क शेड्यूल फिर से शुरू करेंगी, जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज की प्रमोशनल एक्टिविटिज भी शामिल हैं. इसके अलावा, राघव के पास संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बहुत सारी चीजें हैं, जो नवंबर और दिसंबर के बीच शुरू होने की उम्मीद है.”

 

4 अक्टूबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे परिणीति-राघववहीं न्यूज18 शोशा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के करीबी सूत्र ने को बताया कि परिणीति और राघव के दिल्ली और चंडीगढ़ में पूर्व निर्धारित रिसेप्शन रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा, यह भी कहा गया कि प्लानिंग में नए चेंजेस के साथ ये जोड़ी कथित तौर पर 4 अक्टूबर  2023 को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स और परिणीति के फ्रेंड्स शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: इंटरव्यू के बीच में आये शख्स को थप्पड़ जड़ने के मामले पर Lakshmi Manchu ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वो इसी का हकदार था