Hera Pheri Starcast Fees: बॉलीवुड के ‘बाबूराव’ यानि एक्टर परेश रावल ने उनकी पॉपुलर कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट से किनारा कर लिया है. इस खबर से फैंस और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट हैरान है. इसी बीच हम आपको ये बता रहे हैं कि ’25’ साल पहले परेश रावल ने इस किरदार को निभाने के लिए मेकर्स की तिजोरी में से कितनी रकम वसूली थी.

25 साल पहले आई थी हेरा फेरी

फिल्म 'हेरी फेरी' 25 साल पहले यानि 2000 में रिलीज हुई थी. जिसमें परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की दमदार तिगड़ी देखने को मिली थी. फिल्म में तीनों की कॉमेडी ने लोगों का खूब दिल जीता था और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म का बजट करीब 7 करोड़ रुपए का ही था.

जानिए किसे मिली कितनी फीस ?

आपको जानकर हैरानी होगी कि 'हेरी फेरी' में अपने किरदार ‘बाबूराव’ के लिए 17 लाख रुपए की भारी भरकम फीस ली थी. वहीं सुनील शेट्टी को फिल्म के ले 19 लाख और एक्ट्रेस तब्बू को करीब 9 लाख रुपए मिले थे. जानकारी के अनुसार ‘हेरा फेरी’ के लिए अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा फीस मिली थी. उन्हें मेकर्स ने 20 लाख रुपए दिए थे.

'हेरा फेरी' ने कितने का बिजनेस किया था?  

बता दें कि अक्षय, सुनील और परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी' को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था. फिल्म में अक्षय ने (राजू), सुनील ने (श्याम) और परेश ने (बाबूराव) का किरदरा निभाया था. फिल्म को उस दौरान महज 7.50 करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाया गया था और रिलीज के बाद इसने करीब 21.42 करोड़ रुपये कमाए थे. बता दें कि 'हेरा फेरी' का सीक्वल 2006 में दर्शकों के बीच आया था. ये भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

य़े भी पढ़ें - 

फिल्म ‘मां’ की रिलीज से पहले दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचीं काजोल, साड़ी में दिखा रॉयल लुक