Hera Pheri 3: परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद से सभी सदमे में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भी भेजा है. अक्षय ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोका है. फिल्म को लेकर फैंस टेंशन में आ गए हैं. एक्टर सुनील शेट्टी भी सदमे में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था. उनके बच्चों ने ये खबर भेजी तब पता चला. सुनील ने कहा कि अक्षय कुमार को भी कुछ नहीं पता था.

सदमे में हैं सुनील शेट्टी

इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा, 'मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता. ये मेरे लिए शॉक है. पहले मैंने सोचा कि उन्हें मैसेज करता हूं लेकिन फिर मैंने सोचा कि उनसे मिलकर डिस्कस करता हूं. मेरी अभी तक किसी से भी इसके बारे में बात नहीं हुई है. यहां तक कि अक्षय कुमार भी क्लूलेस है.'

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'ये क्राइसिस है. हम फिल्म के बीच में हैं और ये बड़ा शॉक है. हम अगले साल शूटिंग शुरू करने वाले थे. वास्तव में हमने शुरू कर दी थी. हमने प्रोमो शूट कर लिया था. ये बड़ी चीज है. ये शॉकिंग है. आपको पता है मुझे किसने बताया? आथिया और अहान ने. दोनों ने मुझे 15 मिनट के अंदर में भेजा और पूछा कि पापा ये क्या हो रहा? और मुझे लगा कि ये कहा है. मुझे नहीं पता कि अब क्या होने वाला है.'

बता दें कि हेरा फेरी 3, 2000 में आई हेरा फेरी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. 2006 में फिल्म की दूसरी इंस्टॉलमेंट आई थी. हेरा फेरी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी है. पिछली दोनों ही फिल्मों को फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- फिल्म की शूटिंग के दौरान जब Sharmila Tagore को चौकीदार के कमरे में पड़ा था रुकना, सिमी ग्रेवाल को मिला था बंगला